बोकारो, अगस्त 27 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। भंडारीदह में गणेश महतो की 16वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर भंडारीदह में झामुमो कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने कैंडल मार्च निकालकर आत्मा शांति की कामना करते हुए नमन किया। दिवंगत गणेश महतो के भतीचा सह झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह डुमरी विस के नेता अखिलेश महतो ऊर्फ राजू के नेतृत्व में डी टाइप से लेकर भंडारीदह के बैंक मोड़ पर दिवंगत गणेश महतो की आदमकद प्रतिमा स्थल तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान सभी मौन रहकर आत्मा शांति की कामना किए। अखिलेश ने कहा की दिवंगत गणेश महतो युवा अवस्था में हम सभी को छोड़कर चले गए। आसामयिक निधन के साथ परिवार एवं समाज के लिए के लिए बड़ी जिम्मेवारी देकर चले गए। कहा कि बुधवार को भंडारीदह में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन होगा। इस दौरान प्रदीप महतो, पुत्र दिवाकर एवं प्...