बलिया, जनवरी 15 -- बलिया। दोकटी पुलिस ने बुधवार की रात दो लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी तारकेश्वर प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि तीन जनवरी को खपडिया बाबा मन्दिर पर भंडारे के कार्यक्रम था। घर पर प्रसाद भेजने के लिए प्रसाद बांट रहे गांव के ही महेन्द्र प्रसाद और उसके पुत्र सुशांत से प्लास्टिक की पन्नी मांगने पर वे लोग गाली देने लगे। तारकेश्वर ने अपने बेटे बनारसी प्रसाद को इसकी जानकारी दी। बनारसी ने फोन पर सुशांत से बात की तो उसे भी गाली देने लगा। इसके बाद तारकेश्वर और उसके पुत्र शिकायत लेकर गए तो महेंद्र और सुशांत ने पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। कुछ लोगों के कहने पर समझौता हो गया। इसी बीच आरोपियों ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया और अब धमकी भी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...