कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में एक अक्टूबर से खाद्य विभाग के आठ केंद्रों पर मक्का व 16केंद्रों पर ज्वार व बाजारा की खरीद शुरू हुई थी। मक्का की खरीद का लक्ष्य बढ़ने के बाद भी जहां 99 फीसदी लक्ष्य पूरा होने से मक्का की खरीद बंद हो गई है। वहीं भंडारण की समस्या के चलते बाजरा व ज्वार की खरीद में भी गतिरोध बना है। इससे उपज लेकर कंद्रों पर डेरा जमाए किसान परेशान हो रहे हैं। शासन ने किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए खाद्य विभाग को मक्का 500 एमटी ज्वार14,500 एमटी व बाजरा 11000 एमटी की खरीद का लक्ष्य दिया है। इसके साथ ही गत वर्ष मक्का के समर्थन मूल्य 2290 रुपये में बढोत्तरी कर 2400 रुपये प्रति कुंतल व बाजरे के समर्थन मूल्य 2625 रुपये में बढोत्तरी कर 2775 रुपये प्रति कुंतल तथा ज्वार का समर्थन मूल्य 3571 रुपये से...