गढ़वा, जनवरी 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत भंडरिया प्रखंड के फुटपाथ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर चिंता जताई है। दुकानदारों ने गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंप कर ठेला-खोमचों पर लगने वाली दुकानों को नहीं हटाने की गुहार लगाई है। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाधान का भरोसा दिलाया है। दुकानदारों ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त करने के नाम पर उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है। दुकानदारों ने बताया कि भंडरिया के अंचलाधिकारी द्वारा उनके नाम नोटिस जारी कर 27 जनवरी तक दुकान हटा लेने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि तय तिथि तक दुकान नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा जबरन कार्रवाई की जाएगी। इससे स्थानीय दुकानदारों में भय और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस मामले को लेकर पूर्व भाजपा जिल...