विकासनगर, दिसम्बर 26 -- तहसील क्षेत्र अंतर्गत भंगार संपर्क मार्ग (लोरली से खिराड) पर आए स्लिप और गिरे पत्थरों के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उधर, लोनिवि के सहायक अभियंता सचिन अशोक ने बताया कि सड़क पर हाल ही में आया मलबा विभाग द्वारा साफ करा दिया गया है। वहीं पूर्व में रुका हुआ मलबा हटाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। स्वीकृति व धनराशि उपलब्ध होते ही शेष मलबा भी जल्द हटा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...