चतरा, दिसम्बर 21 -- चतरा प्रतिनिधि जिले में हांड़ कंपाने वाली ठंड और कनकनी के बीच ठंड से होने वाली बीमारियों का प्रकोप तेज हो गया है। सदर अस्पताल, चतरा में पिछले दो दिनों से मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। आलम यह है कि अस्पताल में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इनमें से सबसे अधिक संख्या बच्चों और बुजुर्गों की है। फीवर, खांसी, सर्दी और सांस की बीमारी से लोग परेशान हैं। चिकित्सकों के अनुसार, मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर और सांस से संबंधित बीमारियों के मामले बढ़े हैं। यही कारण है कि अस्पताल में प्रतिदिन ऐसे औसतन 8 से 10 नए मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। मरीजों को कंबल, परिजन बरामदे में ठंड से हैं बेहाल बढ़ती ठंड को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने वार्डों में भर्ती मरीजों को ठंड से बचाने क...