दुमका, जुलाई 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। लगातार हो रही भारी बारिश से मसानजोर डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है l मसानजोर डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता देख जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को मसानजोर डैम का एक गेट खोल दिया गया है l साथ ही जिला प्रशासन की ओर से हिदायत दी गई है कि कोई भी व्यक्ति डैम या इसके प्रवाह क्षेत्र में नहीं जाएं। साथ ही सभी को सतर्क एवं सावधान रहने को कहा है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से किसी भी संकट से निपटने के लिए जिला कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर -9508250080 व 9934414404 जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...