बाराबंकी, दिसम्बर 29 -- रामनगर। क्षेत्र में बढ़ती ठंड ने गौ आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं में व्याप्त कमियों को भी उजागर किया है। कड़ाके की सर्दी के बीच कई गौ आश्रय स्थलों में पशुओं को ठंड से बचाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे गौवंश को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौशालाओं में कई स्थानों पर तिरपाल, बोरा, पुआल और अलाव जैसी बुनियादी सुविधाएं नाकाफी हैं। ठंडी हवाओं से बचाव के समुचित व्यवस्था न होने के कारण पशु ठिठुरने को मजबूर हैं। ताजा पानी भी दोनों समय कई जगह नहीं मिल रहा है। कमजोर व बीमार पशुओं के लिए विशेष देखभाल की कमी भी सामने आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ पशुओं के चारे और ताजे पानी की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...