सिद्धार्थ, दिसम्बर 29 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से रविवार को इटवा थाने पर सर्राफा कारोबारियों, दुकानदारों और ग्राम प्रहरियों की बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपराध नियंत्रण, व्यापारियों की सुरक्षा और आपसी समन्वय को लेकर चर्चा की गई। प्रभारी निरीक्षक ने मौजूद सर्राफा कारोबारियों और ग्राम प्रहरियों को शासन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाजारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुलिस और व्यापारियों की साझा जिम्मेदारी है। यदि सभी लोग सतर्क रहें और सुरक्षा मानकों का पालन करें तो अपराध की घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। बैठक के दौरान सर्राफा व्यवसाय से जुड़े ...