चतरा, दिसम्बर 23 -- जिले में सक्रिय उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ चतरा पुलिस कोक एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती मैदान के पास घेराबंदी कर चार टीएसपीसी उग्रवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बेंती मैदान के पास टीएसपीसी के अपराधी किसी साजिश को अंजाम देने वाले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए टंडवा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और मौके से निरंजन गंझू उर्फ जठल गंझू, लालबिहारी कुमार गंझ...