साहिबगंज, जनवरी 22 -- साहिबगंज। सदर प्रखंड के बड़ी कोदरजन्ना मोड़ स्थित दो दुकान में बीते बुधवार की रात आग लग गई। इस घटना में दुकानदार ने आग लगने के पीछे असामाजिक तत्वों की साजिश बताया है। चाय दुकानदार शशि वर्णवाल ने मुफस्सिल थाना प्रभारी का आवेदन दिया है। उसमें जिक्र किया है कि बुधवार की रात करीब 11 सूचना मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है। वह तुरंत घर से दुकान पंहुचा तब तक आग की लपेटे काफी तेज हो चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे के बाद आग पर कबूतर का लिया गया। हालांकि तब तक सब कुछ जलकर समाप्त हो चुका था। दुकानदार ने बताया कि दुकान में गैस सिलेंडर, एक फ्रीजर, एक फ्रिज, मिठाई बनाने के लिए 20 टीन रिफाइंड तेल व 20 बोरी चीनी रखा था। इसमें से कुछ भी सामान नहीं बच प...