दरभंगा, जनवरी 24 -- लहेरियासराय। नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। वह इसी थाना क्षेत्र की बड़ा बाजार निवासी ओम लाठ की पत्नी पूजा कुमारी (35) थी। जैसे ही इस बात की सूचना नगर थाने की पुलिस को मिली, वह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इसी बीच एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। महिला ने जिस दुपट्टे से गले में फंदा लगाया था, उसे एफएसएल की टीम जब्त करके ले गई। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना शाम चार बजे की है। स्वजनों ने उन्हें शाम छह बजे सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो शव को फर्श पर पाया। स्वजन ने बताया कि पूजा का शव फंदे से लटका था। उन लोगों को लगा कि वह जीवित है तो उसे निजी अस्पताल...