नई दिल्ली, अगस्त 15 -- इस Independence Day पर म्यूजिक लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। TecSox जो अपनी जर्मन-इंस्पायर्ड इंजीनियरिंग और प्रीमियम टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर है ने POP UPI के साथ मिलकर OMEGA True Wireless Earbuds लॉन्च किए हैं। खास बात यह है कि इन ईयरबड्स की कीमत सिर्फ 399 रुपये रखी गई है और ये ऑफर सिर्फ POP UPI यूजर्स के लिए 'Azadi ka Mela' कैंपेन के तहत उपलब्ध होगा। TecSox पहले भी भारत का सबसे किफायती 4K प्रोजेक्टर और हाई-क्वालिटी मोबाइल एक्सेसरीज लॉन्च कर चुका है। अब OMEGA Earbuds के जरिए कंपनी ने एक बार फिर दिखा दिया है कि प्रीमियम प्रोडक्ट्स हर किसी की पहुंच में हो सकते हैं। इन ईयरबड्स में ऑडियोफाइल-ग्रेड साउंड, डीप बास, लंबा बैटरी बैकअप और एडवांस Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। OMEGA Earbuds के फीचर्स OMEGA True Wire...