नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- भारत में अब फोन रिचार्ज करना सस्ता नहीं रहा। 2025 के अंतिम महीनों में, कुछ प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड रिचार्ज और डेटा प्लान्स की कीमतों में वृद्धि कर दी है। इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Vodafone Idea (Vi) ने 84 दिन के 509 रुपए प्लान में 7% और सालाना वाले 1,999 रुपए प्लान में 12% तक वृद्धि की है। Bharti Airtel ने बेस वॉइस-only प्लान 189 रुपए की कीमत में 10 रुपए की वृद्धि की है। वहीं, BSNL ने कुछ एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है। रिसर्चर का कहना है कि यह बदलाव सिर्फ शुरुआत है अगले हफ्तों में पूरे उद्योग में पैक रेट्स बढ़ सकते हैं, ताकि टेलिकॉम ऑपरेटर्स अपनी घटती कमाई और बढ़ते परिचालन खर्चों को संतुलित कर सकें। इससे न केवल आपके रिचार्ज का खर्च बढ़ेगा, बल्कि बजट-यूजर्स को करना पड...