नई दिल्ली, जून 5 -- Amazon इंडिया ने हाल ही में अपने सभी ऑर्डर्स पर 5 रुपये का मार्केटप्लेस शुल्क (Marketplace Fee) लागू किया है, जिसके बाद ग्राहकों, खासकर प्राइम मेंबर्स, में भारी नाराजगी देखी जा रही है। यह नया शुल्क Flipkart और Zepto जैसी कंपनियों की राह पर चलते हुए शुरू किया गया है, जिन्होंने पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर इसी तरह की फी लागू की थी। Amazon का कहना है कि यह शुल्क उनके सेलर प्लेटफॉर्म को बनाए रखने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए जरूरी है, लेकिन यूजर्स इसे "हिडन चार्ज" बता रहे हैं। 5 रुपये मार्केटप्लेस चार्ज का मतलब Amazon India ने अप्रैल 2025 से 300 रुपये से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर रेफरल फी कम कर दी थी, लेकिन अब हर ऑर्डर पर 5 रुपये का फ्लैट मार्केटप्लेस शुल्क लागू कर दिया गया है। यह शुल्क सभी ग्राहकों पर लागू है, जि...