जमशेदपुर, अगस्त 27 -- रांची से प्रेमी से मिलने जमशेदपुर आई एक महिला ने मंगलवार को सोनारी मरीन ड्राइव इलाके में बवाल खड़ा कर दिया। प्रेमी के मिलने से इनकार करने पर वह 40 फीट ऊंचे हाईटेंशन पोल पर चढ़ गई। इससे अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। लगभग पांच घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में प्रेमी से फोन पर बात होने पर वह नीचे उतरी। फिलहाल उसे महिला थाना साकची में रखा गया है। उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक, महिला सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई की रहने वाली है। वह शादीशुदा है और रांची में नौकरी करती है। मंगलवार को वह रांची से अपने प्रेमी से मिलने के लिए जमशेदपुर आई थी। उसके प्रेमी ने जब उससे मिलने से इनकार कर दिया तो वह मरीन ड्राइव जाकर पोल पर चढ़ गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस, टाटा स्टील के...