उरई, नवम्बर 15 -- कालपी। संवाददाता महेवा ब्लाक स्तरीय खेलकूद की प्रतियोगिता खंड विकास अधिकारी रंगनाथ चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने दौड़, कूद, कबड्डी, आदि खेलों का प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय स्वरूपपुर विकासखंड महेवा के परिसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षकगण अपने-अपने परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ सहभागिता की। शुरू हुई प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने 50 मी, 100 मी, 200 मी, 400 मी, दौड़ लंबी कूद, कबड्डी का प्रदर्शन किया जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की छात्र-छात्राओं के द्वारा 100 मी, 200 मी, 400 मी, 500 मी दौड़, रिले रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिसकस गोला फेंक, कबड्डी, खो खो आदि खेलों का जमकर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित लोगों त...