सुल्तानपुर, जून 17 -- चांदा, संवाददाता विकासखण्ड प्रतापपुर कमैचा के सभागार में सूक्ष्म उद्यम सखी परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में स्वयं सहायता समूहों की 55 महिलाओं ने भाग लिया। परीक्षा के लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया। अधिकारियों की देखरेख में नकलविहीन परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई गई। खण्ड विकास अधिकारी विमलेश चन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि 18 जून को उत्तर कुंजी प्राप्त होने के उपरांत खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गठित समिति के तीन सदस्यों द्वारा संकुल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रश्न पत्रों की जांच की जाएगी और जांच के उपरांत परीक्षार्थियों द्वार प्राप्त अंके के आधार पर एक सूची बनाई जाएगी। जिसकी दो प्रति खण्ड विकास अधिकारी रखेंगे तथा प्रश्नपत्रों की मूल प्रति के साथ सम्बंधित सभी अभिलेख सील बंद लिफाफे में सुरक्षित कर समिति द्वारा ...