लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- कुम्भी गोला ब्लॉक सभागार में मतदान गहन पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री अवध क्षेत्र मणेंद्र पांडेय एवं विधायक अमन गिरी रहे। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ हुआ। इसके उपरांत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में मंत्री एवं विधायक ने उपस्थित मंडल अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों, बीएलए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के मूल उद्देश्यों, संगठन सुदृढ़ीकरण एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा की। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, विधानसभा संयोजक अवधेश मिश्रा, मैलानी मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा, कुंभी मंडल अध्यक्ष रविंद्र कटियार, नगर अध्...