कन्नौज, जनवरी 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड मुख्यालय सभागार में पहुंचे सीडीओ ने क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विकास खंड मुख्यालय पहुंचे सीडीओ रामकृपाल चौधरी ने ब्लॉक अधिकारियों के साथ सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही फैमली आईडी बढ़ाने, मनरेगा श्रमिकों की ईकेवाईसी बढ़ाने, आवास योजना प्रगति बढ़ाने, ग्राम पंचायतों राज्यवित्त व केंद्रीय वित्त खातों में मौजूद धनराशि का नियमानुसार व्यय कराए जाने आदि बिंदुओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य समेत ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...