गाजीपुर, जुलाई 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों में अध्य्यनरत दिव्यांग बच्चों के यूडीआईडी और दिव्यांगता प्रमाण पत्र समस्त ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर बनाये जाने के लिए बैठक की गयी। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि यूडीआईडी और दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए डाक्टर्स के बोर्ड का गठन करते हुए प्रस्तावित तिथियां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायी जाय। बोर्ड में आर्थोपेडिक सर्जन, ईएनटी सर्जन नेत्र सर्जन, साइकोलाजिस्ट, साइकिट्रिशियन का होना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मेडिकल कैम्प की सारी तैयारी इसी सप्ताह पूर्ण कर ली जाये। उन्होने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारिय...