लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। ब्लॉक कुंभी क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां ब्लॉक रिकॉर्ड में एक ही व्यक्ति की तीन बार मौत दिखाई गई है और हर बार ब्लॉक कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है। इसमें तारीख अलग-अलग दर्ज की गई। प्रकरण सामने आने के बाद एसडीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला ब्लाक के ग्राम पिपरिया निवासी जैराखन पुत्र ओरीलाल का है। जानकारी के अनुसार, जैराखन की मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी थी और उसे समय अपनी उन्होंने अपनी कुछ जमीन बेच भी दी थी। फिर उनके एक संबंधी ने कूट रचित दस्तावेज पेश कर उनकी भूमि को बिक्री करना शुरू कर दिया। बाद में विवाद उत्पन्न हुआ तो रिकॉर्ड में हेराफेरी कर दोबारा उनकी मौत 17 मार्च 2007 दर्ज कर दी गई, जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र ब्लॉक कार्यालय कुंभी ...