शामली, सितम्बर 24 -- बुधवार और गुरुवार को खंड विकास कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। कैराना ब्लॉक में बुधवार और गुरुवार को खण्ड विकास कार्यालय कैराना के ब्लॉक परिसर में रोजगार मेलेका आयोजन किया जाएगा, जिसमें कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 500 पदों के लिए साक्षात्कार किया जाएगा। 19-40 वर्ष की आयु, 168 सेमी ऊंचाई,56-90 किलो भार वर्ग एवं हाईस्कूल पास/फेल, इण्टर योग्यता के अभ्यर्थी सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु बायोडाटा, आधार कार्ड लेकर आएं। चयनित अभ्यर्थी को 350 रुपये देने होंगे। रोजगार मेले में किसी भी ब्लाॅक के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...