हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी, संवाददाता। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से 3 से 6 साल तक के सभी बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए मंगलवार को ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आधारशिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की ओर से आयी टीम ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हल्द्वानी ब्लॉक में ग्रामीण और शहर की 15 सेक्टर की 57 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आधारशिला के बारे में बताया। फाउंडेशन की संदर्भदाता दीपा बिष्ट ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत तीन साल से छह साल तक के बच्चों को केंद्र में कराई जाने वाली एक्टिविटी के बारे में बताया। रिसोर्स पर्सन सपना ने बताया कि आधारशिला की यह दूसरी कार्य कार्यशाला है। हल्द्वानी परियोजना में कुल आठ कार्यशालाओं के माध्यम से कार्यकत्रियों को केंद्रों में बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करन...