बलिया, दिसम्बर 17 -- बेल्थरारोड। सीयर के ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह द्वारा सीयर ब्लॉक में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगी हाई मास्क लाइटों के मरम्मत का कार्य लगातार तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने सोनाडीह स्थित मां भागेश्वरी परमेश्वरी मंदिर परिसर, दिगंबर बाबा की परती, मोलनापुर में मंदिर परिसर समेत विभिन्न स्थानों पर लगी हाई मास्क लाइटों का मरम्मत कराया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि अपने चार साल से अधिक के कार्यकाल में सीयर ब्लॉक को विकसित बनाने के उद्देश्य से जनहित से संबंधित कार्यों को करना उनकी मुख्य प्राथमिकता रही है। विकास कार्यों को करने के साथ ही उनकी समीक्षा भी समय समय पर करना बेहद आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...