हल्द्वानी, अगस्त 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ को एसडीएम राहुल शाह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। ज्येष्ठ प्रमुख विरेन्द्र सिंह मेहरा व कनिष्ठ प्रमुख कमल सिंह ने भी शपथ ली। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ब्लॉक के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहने का संकल्प लिया। कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर उनका फायदा आम जनता को दिलाया जाएगा। जनप्रतिनिधियों से भरे ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में प्राथमिकता से विकास योजनाओं को पहुंचा रही है। राज्य सरकार पर विश्वास कर ही क्षेत्र की जनता ने भाजपा के प्रतिनिधि को क्षेत्र से ब्लॉक प्रमुख चुना है। उन्होंने नवनियुक्त प्रतिनिधियों से क्षेत्र के लिए स...