मथुरा, दिसम्बर 25 -- विज्ञापन : ब्लॉक प्रमुख ने राज्यपाल से की खेल सुविधाओं के विकास की मांग मथुरा। गोवर्धन के ब्लॉक प्रमुख चौधरी विपिन सिंह ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट कर क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विकास को लेकर चर्चा की। उन्होंने सौंख के निकट एक आधुनिक खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग रखी। ब्लॉक प्रमुख चौधरी विपिन सिंह ने राज्यपाल को बताया कि ब्रज क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन पर्याप्त खेल अधोसंरचना के अभाव में युवा अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को नशाखोरी व अपराध जैसी बुराइयों से दूर रखते हुए खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास हेतु सौंख के पास स्टेडियम निर्माण की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम बनने से स्थानीय युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण व ...