चंदौली, दिसम्बर 30 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस क्रम में मिर्जापुर गांव में अमृत वाटिका एवं खेल मैदान तथा प्राथमिक विद्यालय करजौरा में नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल का विधिवत उद्घाटन किया गया। वही लोकार्पण के दौरान ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में विकास कार्य निरंतर प्रगति पर हैं। ग्रामीणों की समस्याओं और आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप बिना किसी भेदभाव के जनहित में कार्य कराए जा रहे हैं। अमृत वाटिका और खेल मैदान से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार, एसईओ ...