प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 19 -- हथिगंवा, हिन्दुस्तान संवाद नेत्र कैम्प के लिए सीएचसी हथिगंवा में व्यवस्था देखने के लिए ब्लॉक प्रमुख पहुंचे तो उनके मुताबिक वहां एक कर्मचारी के सिवाय कोई नहीं था। इस पर उन्होंने सीएमओ को सूचना देते हुए गैरमौजूद डॉक्टर व कर्मचारियों को रजिस्टर पर अनुपस्थित लिख दिया। इस मामले में सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद से सम्पर्क करने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। सीएचसी हथिगंवा में नेत्र कैम्प के लिए इंतजाम देखने शुक्रवार को कुंडा ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह पहुंचे तो वहां एक कर्मचारी के सिवाय कोई नहीं था। इस स्थिति को ठीक न बताते हुए ब्लॉक प्रमुख ने सीएमओ से फोन पर बात कर यथास्थित बताई। सोशल मीडिया पर वायरल उक्त खबर के मुताबिक ब्लॉक प्रमुख ने सीएमओ से शिकायत करने के साथ डॉक्टर सहित अनुपस्थित रहे पांच अन्य स...