प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 27 -- अजगरा। मोहनगंज निवासी सदर ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख शेषा देवी कुछ दिन पहले फिसलकर गिर गईं थीं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनका निधन हो गया। ब्लॉक प्रमुख के निधन की सूचना पर रविवार को कुंडा विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) और पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह ने ब्लॉक प्रमुख के आवास जाकर संवेदना जताई। इस मौके पर हरीश तिवारी, सुजीत ओझा, अजय सिंह, अभय ओझा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...