विकासनगर, अगस्त 14 -- पछुवादून में ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम मिला जुला रहा। विकासनगर में भाजपा ने लगातार दूसरी बार निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कमल खिलाया। जबकि, सहसपुर में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की। जौनसार बावर परगने के चकराता ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कांग्रेस के हाथ की मजबूत पकड़ बरकरार रही, वहीं कालसी में भाजपा का कमल खिला। चारों ब्लॉक में भाजपा को दो, कांग्रेस को एक ब्लॉक में जीत मिली। -- सहसपुर में निर्दलीय के सिर सजा ब्लॉक प्रमुख का ताज सहसपुर ब्लॉक में निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना रावत का मुकाबला भाजपा की महजबीन कौसर से था। दोनों ही प्रत्याशियों को 20-20 मत मिले, जिसके बाद पर्ची से निर्दलीय प्रत्याशी को जीत हासिल हुई। ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर भाजपा की रामेश्वरी पुंडीर को 22 मत मिले जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सृष...