जयपुर, दिसम्बर 15 -- भारतीय रेलवे ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि अगले महीने राजस्थान में आने वाले चूरू-सादुलपुर खंड में ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे के चूरू-आसलु-दूधवा खारा स्टेशनों के मध्य इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के लिए जनवरी 2026 में ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी तथा कुछ को रेगुलेट किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें: (1) 20 से 22 जनवरी, 2026 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 14702 बांद्रा टर्मिनस - श्रीगंगानगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-लोहारू-सी...