अयोध्या, अगस्त 27 -- तारुन। विकास की गति देने वाला क्षेत्र पंचायत कार्यलय पर विकास बेहाल है। यहां लगा वाटर कूलर विगत दो वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। लोग गर्मी से बेहाल पानी पीने के लिये इधर उधर भटक रहे है। बताया गया कि वाटर कूलर को लगवाने के लिये ब्लॉक कर्मचारियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तारुन शाखा से सम्पर्क मार्च महीने में ही किया था, जिसे लगवाने का आश्वासन भी मिला था। परन्तु वह महज आश्वासन ही रह गया। कुछ कर्मचारी अपनी प्यास बुझाने के लिये वाटर सप्लाई के पानी मंगवा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...