गंगापार, जून 14 -- मांडा ब्लॉक व मांडा थाने के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास नालियों की साफ सफाई न होने से फैले गंदे पानी के चलते बैंक के उपभोक्ताओं व आम नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। समूचे विकास खंड के 69 ग्राम पंचायतों के साफ सफाई की जिम्मेदारी विकास खंड मांडा कार्यालय की है, लेकिन विकास खंड कार्यालय समूचा क्षेत्र तो दूर ब्लॉक के आस पास भी साफ सफाई नहीं करा पा रहा है। मांडा ब्लॉक से बीस मीटर दूर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास महीनों से नालियां जाम हैं और नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैला हुआ है। गंदगी के चलते बैंक के उपभोक्ताओं के साथ ही ब्लॉक व थाने के फरियादियों तथा आम राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्राम प्रधान मांडा डाक्टर असद अली का कहना है कि मांडा विकास खंड का आबादी व मतदाता के दृष्टिकोण से सब...