बिजनौर, नवम्बर 4 -- भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकेत के नेतृत्व में धान क्रय केंद्र पर सुचारू रूप से तोल करने के लिए नूरपुर रोड रेलवे फाटक पर सङक के दोनों और हो रहे गहरे गड्ढे को सही कराने के लिये ज्ञापन दिया गया। जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन के माध्यम से चौधरी गजेंद्र सिंह ने बताया स्योहारा में एक धान तोल क्रय केंद्र है। जिस पर तोल बंद हो चुकी है। किसान परेशान हुए घूम रहे हैं। भाकियू ने मांग की है छह नवम्बर तक धान की खरीद सुचारू रूप से शुरू नही हुई तो किसान अपने धान को थाने ओर व्लाक कार्यालय मे तुलवायेगे। किसानों का कहना है कि नूरपुर रोड पर सड़क के दोनों गहरे गड्ढे है रोड पूरी तरह से खराब है। जिसे लेकर एक ज्ञापन डीआरएम मुरादाबाद के नाम दिया है। शुगर मिल नया सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। किसान गन्ना लेकर मिल आएंगे ...