हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- कड़ाके की ठंड के बीच पड़ रहे घने कोहरे के बीच सड़क पर सुरक्षित सफर हर कोई चाहता है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वाले चालक अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, दूसरे वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। वर्तमान में वाहन चालकों में धैर्य की कमी दिखती है। गति भी उनकी नियंत्रित नहीं रहती और धड़ल्ले से ओवरटेकिंग करते हैं, जिससे हादसे बढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से भी जिले के चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर संकेतक और रिफ्लेक्टर नहीं लगाने के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं। प्रस्तुत है रिपोट...। सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव 28 टोला में 20 नवंबर 2022 की रात करीब साढे आठ बजे बाब भूईया का पूजन को ले चल रहे न्योतन के दौरान एक बेकाबू ट्रक से 15 लोगों को रौंद दिया था, जिसमें आठ की मौत ह...