नोएडा, जनवरी 21 -- - आठों टीमें रोड पैच वर्क, लेन मार्किंग, रंबल स्ट्रिप, रेफ्लेक्टर लगाने में जुटी रहीं ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में रोड सेफ्टी अभियान का बुधवार को समापन हो गया। सभी आठों वर्क सर्किल की टीमों ने 16 जगहों को चिंहित कर जरूरत के हिसाब से रोड सेफ्टी से जुड़े कार्य किए। हालांकि, सड़क सुरक्षा उपायों से जुड़े कार्य लगातार जारी रहेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सड़कों पर आवागमन सुरक्षित बनाने के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया गया था। आठों वर्क सर्किल की टीमें शहर में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए गए। टीमें अपने क्षेत्र में भ्रमण कर ब्लैक स्पॉट, सड़क हादसों के लिए संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने में जुटीं रहीं। बुधवार को तीसरे दिन सभी टीमों ने सड़क दुर्घटना के ल...