अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संजीव रंजन व एसएसपी नीरज कुमार जादौन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने के लिए ठोस और प्रभावी उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं गंभीर सामाजिक चुनौती हैं, जिनसे निपटने के लिए जन-जागरूकता के साथ सख्त प्रवर्तन भी जरूरी है। डीएम ने एंबुलेंस व स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच अनिवार्य रूप से कराए जाने व किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग, व्हाइट लाइन और रोड मार्किंग को दुरुस्त कराने, राष्ट्रीय राजमार्गों व स्टेट हाईवे पर अव्यवस्थित ढंग से वाहनों को खड़ा न करने, कोहरे के दौरान कान्वॉय लगाकर सुरक्षित वाहन स...