चक्रधरपुर, दिसम्बर 21 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। क्रिसमस के अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत अंतर्गत बूढ़ीगोड़ा मैदान में कल्याण मंच बूढ़ीगोड़ा के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ सिलफोड़ी पंचायत की मुखिया मेलानी बोदरा, कल्याण मंच के संरक्षक रतनलाल बोदरा, अध्यक्ष सूरज खंडाइत, सचिव सुरेश पान, पूर्व मुखिया मंजूश्री तियू, सलाहकार मदन तांती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कोमाय एफसी व ब्लैक शूटर एफसी के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमें ब्लैक शूटर एफसी की टीम विजेता बनी। निर्धारित समय में दोनों टीम के खिलाड़ी 1-1 गोल किया। जिससे दोनों टीमों में ड्रो हो गया। इसके बाद आयोजन समिति के निर्णय पर पेनल्टी शूटआउट खेला गया। जिसमें ब्लैक शूटर एफसी की टीम विजेता बनी और आगे मैच खेलन...