हापुड़, अगस्त 28 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को एक युवक ने पहले शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया था। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिया। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर बार-बार प्रेमिका को ब्लैकमेल कर प्रेमी ने शारीरिक संबंध बनाए। आखिरकार, आरोपी के उत्पीड़न से परेशान होकर प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि कुछ समय पहले उसकी उसकी 21 वर्षीय पुत्री की मुलाकात जिला गाजियाबाद के गांव नाहली निवासी मोइन से हुई थी।...