जमुई, जनवरी 23 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जिला क्रिकेट लीग के उदघाटन मैच में ब्लैक डायमंड ने शांति देवी क्रिकेट क्लब को 52 रनों से हरा दिया है। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुयश को दिया गया, जिन्होंने 91 रन बनाने के साथ एक विकेट भी हासिल किया। टॉस शांति देवी ने जीता तथा गेंदबाजी का निर्णय किया। ब्लैक डायमंड की टीम ने सुयश 99 रन, अजमल 23 रन तथा आर्यन के 14 रन की बदौलत 25.2 ओवर में ऑल आउट होकर 185 रन बनाया। शांति देवी की ओर से धनराज ने चार विकेट अमन ने तीन विकेट तथा अविनाश ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शांति देवी की टीम के खिलाड़ी लगातार आउट होते रहे उसकी ओर से रोहित ने सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि धनराज ने 21 रन और अमन ने 15 रन बनाए। इस तरह शांति देवी की पूरी टीम 34 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। ब्...