गाजीपुर, जनवरी 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर आयोजित होने वाले ब्लैक आउट मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती 23 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ्य, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। मॉकड्रिल के माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय एवं त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली का परीक्षण किया जाए...