सोनभद्र, जनवरी 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। उत्तर प्रदेश दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पुलिस लाइन चुर्क में ब्लैक आउट मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। चुर्क पुलिस लाइन परिसर में शाम को ब्लैक आउट मार्क ड्रील में आपदा से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस लाइन चुर्क में शुक्रवार की शाम को ब्लैक आउट मार्क ड्रील का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने आपदा से बचाव को लेकर जानकारी दी गई। ब्लैकआउट मार्क ड्रिल का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का रिहर्सल करना और आम जनमानस में अनुशासन व राष्ट्र सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि चुर्क पुलिस लाइन में ब्लैक आउट मार्क ड्रिल का आयोजन रिहर्सल किया गया। आपदा से बचाव के दौरान किस प्रकार की सावधानी बरती चाहिए इसको लेकर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के जरिए ल...