नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- फेडरल बैंक अपना 9.99% हिस्सा ब्लैकस्टोन की कंपनी को बेच रहा है। फेडरल बैंक (Federal Bank Ltd) के बोर्ड ने प्रीफरनेंशियल आधार पर ब्लैकस्टोन से जुड़ी फर्म Asia II Topco XIII को कंवर्टिबल वार्टेंस जारी करने का अप्रूवल दे दिया है। ऐलान के बाद फेडरल बैंक के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार की सुबह मार्केट में छाई सुस्ती के बीच यह बैंकिंग स्टॉक 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। फेडरल बैंक के शेयर आज 52 वीक हाई पर हैं। यह भी पढ़ें- Rs.79000 करोड़ के डिफेंस प्रोजेक्ट को DAC से मिली मंजूरी, राडार पर हैं ये कंपनियां227 रुपये पर जारी हुए हैं शेयर फेडरल बैंक की तरफ से किए ऐलान के अनुसार 27.29 करोड़ वारेंट्स 227 रुपये के हिसाब से जारी किए गए हैं। यह गुरुवार की क्लोजिंग के बराबर है। बता दे...