नोएडा, जून 6 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाली युवती ने ओडिसा के युवक पर ब्लैकमेल कर रुपये हड़पने का आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के मुताबिक कुछ दिनों पहले ओडिसा के एक युवक से उसका परिचय हुआ। आरोपी ने पार्लर प्रमोशन के नाम पर उसे झांसे में लेकर पैसे ठगने शुरू किए। आरोपी ने युवती के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता अब तक आरोपी को 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...