नरसिंहपुर, अक्टूबर 29 -- मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अवैध प्रेम संबंध और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक महिला ने अपने जीजा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी साली समेत 3 को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि शादीशुदा महिला को उसका जीजा पूर्व के संबंध को लेकर ब्लैकमेल किया करता था। जीजा आरोपी महिला के वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकियां दिया करता था। आरोपी महिला ने बाकायदा जीजा के कत्ल की सुपारी दी और इंटरनेट से मर्डर का तरीका सीखा। युवक 25 अक्टूबर से लापता था। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की वजह जीजा और साली के बीच पूर्व के अवैध संबंध रहे। जीजा अपनी साली को वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। इससे वह परेशान हो गई थी। वह आरोपी को अपने रास्ते से हटाना चाहती थी। उसने इंटरनेट से तरीखा सीखा और जीजा की हत...