लखनऊ, जून 6 -- मड़ियांव में तैनात महिला सिपाही को आईटीबीपी में तैनात सिपाही ब्लैकमेल कर रहा था। शारीरिक शोषण करने के साथ ही आरोपित ने सिपाही के खाते से 12 लाख 40 हजार रुपये निकाले थे। आर्थिक और शारीरिक शोषण से आजिज होकर सिपाही ने खुदकुशी की थी। यह आरोप लगाते हुए पिता ने गाजीपुर कोतवाली में आरोपित सिपाही के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। सिपाही को आरोपित ने की थी 60 कॉल अमरोहा निवासी महिला सिपाही का चयन वर्ष 2019 में हुआ था। चार साल तक वह गाजीपुर कोतवाली में तैनात थी। करीब दो साल से मड़ियांव में ड्यूटी कर रही थी। 27 मई की सुबह महिला सिपाही ने इन्दिरानगर स्थित किराए के कमरे में फांसी लगाई थी। शव लटकते देख सहेली निधि ने सिपाही के पिता को सूचना दी। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला था। वहीं, पिता पोस्टम...