मेरठ, नवम्बर 7 -- बरेली के बिथरी चैनपुर में तैनात सिपाही की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। सिपाही के भाई ने खाना बनाने वाली विधवा महिला पर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। फलावदा के गांव खाता निवासी सिपाही शिवकुमार थाना बिथरी चैनपुर में तैनात थे। वह बिथरी चैनपुर में किराए पर रहते थे, जहां उनके साथ सिपाही सचिन, आकाश और विकास भी रहते थे। मकान में 21 अगस्त को शिवकुमार ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी थी। उनके भाई आदेश कुमार ने बिथरी चैनपुर की सीता नामक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि चारों सिपाहियों ने घर का काम और खाना बनाने के लिए सीता को काम पर रखा था। उसे मासिक चार हजार रुपये दिए जाते थे। महिला ने शिवकुमार से नजदीकी बढ़ा ली और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शिवकुमार ...