सीतापुर, नवम्बर 3 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली इलाके में सोमवार को रोडवेज बस अड्डे के पास एक मकान के अंदर एक युवक का शव लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें एक महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग की बात सामने आई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के बस अडडे के पास एक कमरे में एक युवक का शव लटकता हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की जांच में मृतक की पहचान मोहम्मद सलीम (42) के रूप में हुई। शव की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें सलीम ने स्पष्ट रूप से एक महिला को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। जिससे प्रथम दृष्टतया मामला प्रेम सं...