हापुड़, दिसम्बर 26 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला मिर्धापाडा निवासी युवक ने नगर निवासी एक महिला पर भाई को प्रेम जाल में फंसाकर रंगदारी मांगने और मांग पूरी न होने पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उल्लेख किया है कि उसके भाई रिंकू को करीब दो साल पहले मोहल्ला उपाध्याय नगर निवासी विवाहित सीमा बालियान ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद महिला ने उसके भाई से लाखों रुपये हड़प लिए। दो साल पूर्व महिला ने उसके भाई के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी। इस मामले में उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जमानत पर जेल से आने के बाद सीमा और उसके साथियों अजंली, मुकेश...